Top Story

100 रुपये से कम के Vodafone-Idea Vi के इन Talktime और Data Plans को देखा आपने?

नई दिल्ली।टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) भारत में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने की हरसंभव कोशिश में है और इस नेटवर्क के कई Prepaid Recharge Plans हैं, जिनके लाखों करोड़ों यूजर्स हैं। Vodafone-Idea ने 100 रुपये से कम में कई Talktime Plans के साथ ही Data और Combo/validity वाले प्लान्स ऑफर किए हैं, जिनके बारे में आप जरूर जानना चाह रहे होंगे। ये भी पढ़ें- छोटे शहरों और गांवों में फीचर फोन ज्यादा होने के साथ ही 4जी नेटवर्क सपोर्ट वाला फोन अफॉर्ड नहीं करने वालों के लिए 100 रुपये से कम के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स ही सबसे जरूरी होते हैं। तो चलिए, आज हम वोडाफोन-आइडिया यानी Vi के 100 रुपये से कम के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए लाभदायक हैं। ये भी पढ़ें- Unlimited and Combo Plansसबसे पहले वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 100 रुपये के कम के अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो 19 रुपये का एक अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें यूजर को 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ 200 एमबी डेटा मिलता है। वहीं 100 रुपये से कम के टॉकटाइम प्लान की बात करें तो 10 रुपये के रिचार्ज पर यूजर को 7.47 रुपये मिलते हैं। वहीं 20 रुपये के रिचार्ज पर 14.95 रुपये मिलते हैं। 30 रुपये के रिचार्ज पर यूजर को 22.42 रुपया मिलता है, जिसका इस्तेमाल वह वॉयस कॉलिंग में कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- SMS प्लान्स भीवीआई का एक प्लान 46 रुपये का भी है, जिसमें यूजर को 28 दिनों के लिए हर रात सेम नेटवर्क पर 10 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वोडाफोन-आइडिया के 3 एसएमएस प्लान भी हैं, जो कि 12 रुपये, 26 रुपये और 36 रुपये वाले हैं। वीआई का एक आईएसडी प्लान भी है, जो कि 27 रुपये का है। ये भी पढ़ें- Vi Combo/Validity Plansवोडाफोन-आइडिया (Vi) के 100 रुपये से कम के कॉम्बो या वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स काफी शानदार हैं। इनमें 95 रुपये वाला प्लान सेविंग प्लान कहलाता है, जिसमें 56 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डेटा और 74 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसके बाद 49 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 300 एमबी डेटा और 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। ये भी पढ़ें- वीआई के 79 रुपये वाले प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 400 एमबी डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। 65 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 एमबी डेटा और 52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। 59 रुपये वाले प्लान में 30 लोकल, नैशनल और रोमिंग मिनट्स के साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आखिर में 30 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 14 दिनों की वैलिडिटी और 100 एमबी डेटा मिलता है। ये भी पढ़ें- Vi Data Plans Under 100 वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 100 रुपये से कम के डेटा प्लान्स की बात करें तो सबसे कम 16 रुपये के प्लान पर एक दिन की वैलिडिटी के साथ ही एक जीबी डेटा मिलता है। वहीं 48 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन-आइडिया के 98 रुपये के डेटा प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर को 12 जीबी डेटा मिलता है। ये भी पढ़ें-


from https://ift.tt/2OSvawg https://ift.tt/3kS2UVw