Top Story

Flipkart Electronics Sale: Nokia 5.4 को 8800 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Discount: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 16 मार्च से Electronics Sale का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ कई अन्य ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिनमें कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल हैं। इसके साथ ही HDFC Bank के कार्ड से फोन की पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। कई यूजर्स अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे होंगे अगर आप भी उनमें से ही हैं तो यह सेल आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर की जानकारी लाए हैं। HMD Global ने पिछले महीने ही Nokia 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 662, स्टॉक एंड्रॉइड 10, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन की कीमत 16,000 रुपये से कम है। के दौरान इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। तो आइए पढ़ते हैं Nokia 5.4 के ऑफर्स के बारे में। Nokia 5.4 पर मिलेगा यह ऑफर: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 16,799 रुपये लिस्ट की गई है। Flipkart Electronics Sale पेज के मुताबिक, इस फोन के बेस वेरिएंट पर 5,800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा और इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन को प्रीपेड और एक्सचेंज वैल्यू के साथ खरीदने पर यूजर्स को 3,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर इस फोन पर 8,800 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन के दूसरे वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज रात 12 बजे से Flipkart Electronics Sale का आगाज हो जाएगा। इस दौरान फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जाएगा। तो आइए पढ़ते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में। Nokia 5.4 के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1560x720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी और 6 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिकस्ल का मैक्रो सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ v4.2, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from https://ift.tt/38EYwp6 https://ift.tt/3kS2UVw