Micromax In 1 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, इसमें होगी 5000mAh बैटरी

नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी In सीरीज में तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा। अब लॉन्च से पहले के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। उम्मीद है कि का नया हैंडसेट भी एक बजट फोन होगा। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है। माइक्रोमैक्स इन 1 के लिए कंपनी 19 मार्च को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है। अब XDA Developers के तुषार मेहता ने लॉन्च से पहले माइक्रोमैक्स इन 1 के स्पेसिफिकेशनस लीक हुए हैं। मेहता का दावा है कि डिवाइस में 6.67 इंच डिस्प्ले होगी। फुल एचडी+ स्क्रीन में एक होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। माइक्रोमैक्स के इस नए बजट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की खबरें हैं। फिलहाल डिवाइस के कैमरे को लेकर कोई जानकारी जानकारी नहीं है। माइक्रोमैक्स इन वन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, Micromax In 1 को 10 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माइक्रोमैक्स के इस बजट स्मार्टफोन को रेडमी 9 प्राइम, पोको एम3, रियलमी नार्ज़ो 30ए जैसे कई दूसरे स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी।
from https://ift.tt/3ewMsKp https://ift.tt/3kS2UVw