Top Story

Oppo A94 5G और Oppo A54 5G के स्पेसिफिकेशन, कीमत और तस्वीरें लीक, जानें डीटेल्स

ऐसा कहा जा रहा है कि हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo अपनी ए सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Oppo A94 5G और Oppo A54 5G पर काम कर रही है। याद दिला दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने ओप्पो ए94 स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट को यूएई में लॉन्च किया था और अब नए लीक से पता चला है कि कंपनी इस फोन के 5G मॉडल पर काम कर रही है। बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत, रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स के Android 11 के साथ उतारे जाने की उम्मीद है और फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। (उम्मीद)टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने ट्वीट कर दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी है। ओप्पो ए94 5जी के लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले और फोन के फ्रंट साइड में नीचे की तरफ बॉर्डर है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं और ग्रेडिएंट ब्लू और पर्पल बैक पैनल फिनिश की झलक मिली है। सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 के साथ उतारा जा सकता है। डिस्प्ले: फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-सिम सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट दिया जा सकता है। डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1x73.4x7.8 मिलीमीटर और वजन 173 ग्राम है। (लीक): इस ओप्पो मोबाइल फोन की कीमत 300 यूरो (लगभग 26,000 रुपये) से 400 यूरो (लगभग 34,700 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है। (उम्मीद)ओप्पो ए54 5जी के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि फोन के फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले है जो स्क्रीन के बायीं तरफ स्थित है। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक मिली है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 के साथ उतारा जा सकता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.9x74.7x8.4 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम हो सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे कि कैमरा आदि ओप्पो ए94 5जी से मिलते जुलते होंगे। (लीक): इस ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत 200 यूरो से 300 यूरो (लगभग 17,300 रुपये से 26,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है।


from https://ift.tt/2OUbUig https://ift.tt/3kS2UVw