Top Story

दो सेल्फी कैमरे वाले Moto G100 की तस्वीरें लीक, डिजाइन का चला पता

नई दिल्ली स्मार्टफोन की कथित तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। फोन को जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए का ग्लोबल वेरियंट होगा। लीक तस्वीरों से Moto G100 में मोटो एज एस की तरह ही ड्यूल होल-पंच कटआउट होने का पता चला है। फोन में सभी स्पेसिफिकेशन्स मोटो एज एस वाले ही दिए जाने की उम्मीद है। TechnikNews द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, मोटो G100 में वाली ही डिजाइन दी गई है। जैसा कि हमने बताया कि मोटो एज एस को चीन में फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन में किनारे पर पतले बेज़ल और डिस्प्ले के नीचे व ऊपर की तरफ चौंड़ी चिन दी गई है। डिस्प्ले पर सबसे ऊपर दांये कोने में दो सेल्फी कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी कैमरे के लिए अलग कटआउट हैं। रियर पर हैंडसेट में फ्लैश के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि मोटो जी100 के कलर वेरियंट्स मोटो एज एस से थोड़े अलग होंगे। Moto G100: स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने हाल ही में एक फोन का टीजर जारी किया था जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए जाएंगे। यह फोन मोटो जी100 हो सकता है। प्रोसेसर के अलावा, मोटो जी100 में 6.7 इंच फुल एचडी+(1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले होगी जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। मोटो जी100 में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मोटो जी100 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर हो सकते हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस होने की उम्मीद है। मोटो के इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जा सकते हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। बात करें बैटरी की तो इस फोन में 20वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी जाएगी।


from https://ift.tt/38EOZ1p https://ift.tt/3kS2UVw