Realme 8 और Realme 8 Pro की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 1080 रुपये देकर ऐसे कर सकते हैं बुक

Realme 8 Pro Pre Booking: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme भारत में अपनी नई रियलमी 8 सीरीज को 24 मार्च को लॉन्च करने वाली है और इस सीरीज के अंतर्गत Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन को उतारा जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी रियलमी मोबाइल्स के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिससे पता कि फोन 24 मार्च शाम 7:30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है और साथ ही ग्राहकों के लिए रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Realme 8 series pre booking: ऐसे करें बुकआगामी रियलमी 8 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग 15 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और 22 मार्च तक चलेगी। इनफिनिटी सेल के दौरान कंपनी की Realme 8 Series को बुक करने के लिए आपको Flipkart पर जाकर रजिस्टर करना होगा। बुकिंग के लिए ग्राहकों को 1080 रुपये की कीमत वाला फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर खरीदना होगा। वाउचर खरीदने के बाद 24 मार्च को लॉन्च इवेंट के दिन सेल तारीख की घोषणा के बारे में जानकारी के लिए आपको फिर से फ्लिपकार्ट पर विजिट करना होगा। प्री-बुकिंग ऑफर कह लीजिए कि रियलमी 8 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक Realme Buds Air Neo ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए ईयरफोन्स खरीदने के लिए डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा, गौर करने वाली बात यहां पर यह है कि फोन खरीदने के 10 दिनों के भीतर ईयरफोन्स को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट कूपन लगाने के बाद रियलमी बड्स एयर नियो को 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे। Realme 8 Pro specifications (उम्मीद)फ्लिपकार्ट पेज से यह कंफर्म हो गया है कि रियलमी 8 सीरीज 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगी। 108 मेगापिक्सल कैमरा 9-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक से लैस होगा जो लो-लाइट फोटोग्राफी में मदद करेगा। इसके अलावा पहले ही यह कंफर्म हो चुका है कि Samsung HM2 कैमरा 3x जूम और टाइम-लैप्स मोड के लिए स्टैरी मोड के साथ आएगा। हालांकि, यह फीचर प्रो वेरिएंट के लिए ही सीमित हो सकता है। माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला है कि रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन का वज 176 ग्राम और इसकी मोटाई 8.1mm होगी। याद दिला दें कि प्रो वेरिएंट को कुछ समय पहले यूएस फेडरनल कम्युनिकेशन कमीशन सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4500 एमएएच बैटरी के साथ स्पॉट किया गया था। (उम्मीद): की बात करें तो कंपनी के सीईओ ने डिवाइस के रिटेल बॉक्स की तस्वीर को साझा किया था जिससे पता चला था कि फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर और 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
from https://ift.tt/2OXVMMk https://ift.tt/3kS2UVw