Top Story

Moto G30 की खरीद पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक, पहली सेल आज

नई दिल्ली मोटोरोला के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G30 की आज पहली सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई शानदार फीचर दिए गए हैं। पहली सेल में कंपनी इस फोन को कई आकर्षक ऑफर में उपलब्ध कराने वाली है। फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर लेने वाले यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा होगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा होगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 10,350 रुपये तक का फायदा हो सकता है। मोटो G30 के फीचर औ स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:09 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 4जीबी रैम रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसेर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। यूजर जरूर पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस से लैस इस फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 5000mAh की बैटरी नावे इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई औक 3.5mm हेडफन जैक के साथ कई और ऑप्शन भी दिए गए हैं।


from https://ift.tt/30PBpnl https://ift.tt/3kS2UVw