Top Story

Redmi Note 10 Pro की पहली सेल आज, 1 हजार रुपये की छूट पर खरीदें फोन

नई दिल्ली Redmi Note 10 Pro की आज पहली सेल है। सेल ऐमजॉन इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रेडनी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ कई और बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं। पहली सेल में कंपनी ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा Mobikwik से फोन खरीदने पर यूजर्स को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। रेडमी नोट 10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल नैनो-सिम सपॉर्ट वाले इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10 सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 732G SoC दिया गया है। फोन 128जीबी के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की मेमरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अस्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।


from https://ift.tt/3ll4y3m https://ift.tt/3kS2UVw