एलआईसी के कर्मचारियों को एक दिन में मिलीं 2 खुशखबरी, पहला 5 दिन काम दूसरा सैलरी में बढ़ोतरी, जानिए कितनी!
Two good news for LIC Employees: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों के लिए नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIIEA) के जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा ने कहा है कि उनकी सैलरी में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी (25% hike in lic employees pay packets) की खबर से सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं। गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की रीवाइज्ड सैलरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने का तोहफा (lic employees 5 days week arrangement) भी दिया है।Two good news for LIC Employees: एलआईसी (LIC) के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों को एक ही दिन में दो बड़ी खुशखबरियां (Two good news for LIC Employees) मिली हैं। पहली तो ये कि उनकी सैलरी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी (25% hike in lic employees pay packets) की जा रही हैं। वहीं सरकार ने उन्हें हफ्ते में 5 दिन काम करने का तोहफा (lic employees 5 days week arrangement) दिया है।

Two good news for LIC Employees: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों के लिए नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIIEA) के जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा ने कहा है कि उनकी सैलरी में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी (25% hike in lic employees pay packets) की खबर से सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं। गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की रीवाइज्ड सैलरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने का तोहफा (lic employees 5 days week arrangement) भी दिया है।
कब से प्रभावी होगी बढ़ी हुई सैलरी?

नई सैलरी 1 अगस्त 2017 से प्रभावी होगी। एलआईसी कर्मचारियों का 1 अगस्त, 2017 से ही वेज रिविजन बकाया था। यूनियन के एक लीडर ने कहा था कि एलआईसी के इतिहास में यह पहला मौका है जब वेज रिविजन में इतनी देर हुई है। मिश्रा के अनुसार मैनेजमेंट से मांग तो 40 फीसदी वेज हाइक की थी, लेकिन आखिरकार 25 फीसदी वेज हाइक पर समझौता हुआ है।
पहले 10 और फिर 15 फीसदी पर फंसी थी बात

मिश्रा ने बताया कि पहले 10 फीसदी वेज हाइक करने का फैसला हुआ था, लेकिन दूसरे राउंड में इसे बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया। इस पर कर्मचारियों की तरफ से कहा गया था कि इससे उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं होती हैं। 15 फीसदी वेज हाइक का ऑफर 30 सितंबर 2020 को दिया गया था। इससे पहले 10 फीसदी का ऑफर मार्च 2019 में ऑफर किया गया था। मैनेजमेंट से लगातार बातचीत हो रही थी, जिसके बाद ये बढ़ोतरी हुई है।
कर्मचारियों को मिला हफ्ते में 5 दिन काम करने का तोहफा

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है। नए नियमों के तहत केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अब एलआईसी के लिए हर शनिवार को पब्लिक हॉलिडे माना जाएगा। यानी अब हर शनिवार को एलआईसी की छुट्टी रहेगी। सरकार ने यह बदलाव नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत मिली ताकत के आधार पर किया है। इसका ये मतलब होता है कि अगर आपको एलआईसी के ऑफिस में जाकर कोई काम कराना है तो आपको सोमवार से शुक्रवार के बीच में ही जाना होगा, क्योंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी, जिसके चलते ऑफिस बंद रहेगा।
from https://ift.tt/3dkTalI https://ift.tt/2EvLuLS