दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की खास अपील

भोपाल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Crisis in India) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में नए पॉजिटिव केस में बेतहाशा वृद्धि का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस () से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेशन में रखने अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतने की अपील की है। दिग्विजय सिंह ट्वीट कर दी जानकारीदिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।' कांग्रेस नेता ने बताया कि अभी वो दिल्ली में अपने निवास स्थान पर क्वारंटीन हैं। मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 53 लोगों की मौतमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर डालें तो गुरुवार को इस महामारी के संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हो गई। इस बीच 10,166 नए मरीज सामने आए। नए रोगियों और इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3970 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 55,694 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 1693 नए मामले इंदौर में आए। भोपाल में 1637, ग्वालियर में 595, जबलपुर में 653 और उज्जैन में 267 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,73,518 संक्रमितों में से अब तक 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
from https://ift.tt/3gbx5I4 https://ift.tt/2EvLuLS