केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर का लिया जायजा, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का दौरा किया। उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के साथ एम्स में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने वहां के ट्रॉमा सेंटर का भी मुआयना किया। उनका यह दौरा अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप की भयावह स्थिति के मद्देनजर हर्षवर्धन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की संभावाएं तलाश रहे हैं। दिल्ली में बढ़ता जा रहा है पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में कोविड-19 महामारी की जोरदार लहर चल रही है। गुरुवार को भी यहां 16,699 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। चिंता की बात यह है कि यहां हर दिन पॉजिटिव रेट बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को यह 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गया। कल दिल्ली में 112 कोविड मरीजों की मौत हो गई। देश में गुरुवार को 2.17 लाख नए केस ध्यान रहे कि देश में गुरुवार को कोविड के 2,17,353 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही, भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में यहां 1,185 कोविड मरीजों की मौत हो गई जिससे महामारी से हुई कुल मौतों की संख्या 1,74,308 तक पहुंच गई है। अभी देश में कुल 15,69,743 कोविड मरीज इलाजरत हैं जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
from https://ift.tt/3uZuR2J https://ift.tt/2EvLuLS