ब्लॉगः अफगानिस्तान में हुई अमेरिका की हार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 14 अप्रैल को अपने देश की अफगान नीति की घोषणा की। इसका मुख्य बिंदु यह है कि अमेरिका वहां से 11 सितंबर तक अपने सारे सैनिक स्वदेश बुला लेगा। इस वक्त अफगानिस्तान में अमेरिका के लगभग ढाई हजार सैनिक मौजूद हैं। इनके अलावा नाटो के तहत अन्य राष्ट्रों के कोई सात हजार सैनिक हैं। बाइडेन ने यह भी संकेत दिया कि अफगानिस्तान में नाटो के जो सैनिक तैनात हैं, वे भी अपने-अपने देशों को लौट जाएंगे। अब अमेरिकी सैनिकों की केवल एक टुकड़ी अफगानिस्तान में रहेगी, जिसका मकसद वहां अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा होगा।
from https://ift.tt/3mYxHlF https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3mYxHlF https://ift.tt/2EvLuLS