ब्लॉगः परीक्षा टल गई, पर करियर का क्या होगा?
मैं पिछले एक साल से सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहा था। वजह यह थी कि मेरे भांजे को इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था और मैं दिल्ली में अपने आवास पर उसे परीक्षा की तैयारी करवाने में दिन-रात जुटा हुआ था। अब अचानक खबर आई कि दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और बारहवीं की परीक्षा स्थगित हो गई है। जब से यह खबर आई है, तबसे न मेरे भांजे को कोर्स बुक पढ़ने में कोई दिलचस्पी रह गई है और न मुझे पढ़ाने में।
from https://ift.tt/2QuAFC8 https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/2QuAFC8 https://ift.tt/2EvLuLS