Top Story

ब्लॉगः जज बनने में क्यों हिचकती हैं महिला वकील

बीते दिनों उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए देश के तत्कालीन चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा था, 'महिला वकील अक्सर अपनी घरेलू, पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते जज बनने से कतराती हैं।' क्या यह पूर्ण सत्य है? क्या वाकई महिला वकील महत्वपूर्ण दायित्व लेने से सिर्फ इसलिए परहेज करती हैं कि उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों को प्राथमिकता देनी है?

from https://ift.tt/3vyXm7p https://ift.tt/2EvLuLS