अगले ही महीने भारत आने लगेगी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी, जल्द ही देश में भी शुरू होगा इसका प्रोडक्शन!

नई दिल्ली Corona Vaccine Sputnik V in india: रूस की कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक वी को इसी हफ्ते आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। ये वैक्सीन अप्रैल-जून तिमाही में भारत में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी। वहीं डॉ. रेड्डीज लैब ने बुधवार को कहा कि भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग जुलाई-सितंबर तिमाही में शुरू होगी। डॉ. रेड्डीज लैब के को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीवी प्रसाद ने कहा कि पहला बैच रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड यानी आरडीआईएफ (RDIF) की तरफ से बनाया जाएगा और भारत में इसका आयात किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो आरडीआईएफ की तरफ से मई महीने के बीच में ही वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी, ताकि उसे भारतीय नियामकों की तरफ से टेस्ट किया जा सके। डॉ. रेड्डीज का आरडीआईएफ के साथ 12.5 करोड़ लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज देने का एग्रीमेंट है। इस एग्रीमेंट के तहत कुछ डोज तो सीधे रूस से आयात की जाएंगी, जबकि कुछ का भारत में ही प्रोडक्शन किया जाएगा। डॉ. रेड्डीज के एपीआई और फार्मास्युटिकल सर्विसेस के सीईओ दीपक सापरा ने कहा कि जरूरत के मुताबिक अगर बातचीत के आधार पर सहमति बनती है तो डोज बढ़ाई भी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर वैक्सीन की डोज भारत में ही बनेंगी और भारत में ही इस्तेमाल होंगी, जब तक की और भी साइट्स पर वैक्सीन बनना शुरू नहीं हो जाती हैं।
from https://ift.tt/3tfL8A1 https://ift.tt/2EvLuLS