कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, एक उम्र के बाद लोग मरते ही हैं: MP के मंत्री

भोपाल एमपी कोरोना से हर तरफ हाहाकार है। बुधवार को रेकॉर्ड मौतें हुई हैं। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 51 लोगों की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 50 हजार पहुंच गई है। इस बीच एमपी के मंत्री के अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इन मौतों को कोई नहीं रोक सकता है। शिवराज सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि मौतें लगातार हो रही हैं, मैं कह रहा हूं कि इसे कोई रोक नहीं सकता है। पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए हम सभी लोग सहयोग करें। हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्क पहनें और कोरोना से बचें। साथ ही लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शंका हो तो डॉक्टरों से मिलें। सरकार ने हर जगह पर डॉक्टरों की व्यवस्था की है। एक उम्र के बाद सभी लोगों को मरना ही पड़ता है। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। साथ ही उनकी सोच पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि एमपी में कोरोना से मौत के मामलों में शिवराज सरकार सवालों के घेरे में है। सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि आंकड़े छिपा रही है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सफाई दी है कि सरकार आंकड़े नहीं छिपा रही है। कोरोना संदिग्धों की मौत भी हो रही है। श्मशान घाट पर हर तरीके के शव जा रहे हैं, इसलिए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं।
from https://ift.tt/3mPhoHZ https://ift.tt/2EvLuLS