Top Story

छिंदवाड़ा में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कृषि उपकरण, खाद और बीज की दुकानें खुलेंगी, बाकी सब लॉक रहेगा

छिंदवाड़ा एमपी में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। इसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू से राहत की उम्मीद नहीं है। छिंदवाड़ा में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद सात दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बार कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने किसानों को थोड़ी राहत दी है। आपदा प्रबंधन समिति सदस्यों की मांग पर किसानों को खरीफ सीजन की तैयारियों के लिए आ रही समस्याओं को देखते हुए कृषि उपकरण, खाद बीज सहित अन्य खेती सबंधी दुकानों को रियायत देने का फैसला लिया गया है। सोमवार से जिले में 24 मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। जिले में पूर्व की तरह सभी प्रतिबंध यथावत रहेंगे। वहीं, हाट बाजार, किराना दुकान सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला भी आज लिया गया है। आपदा प्रबंधन की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार खरीफ सीजन की तैयारियों के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत सभी पंजीकृत खाद बीज की दुकानें, कृषि यंत्रों के विक्रय केंद्र और कृषि उपकरणों के सर्विसिंग सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकते हैं। पॉजिटिविटी रेट कम, लेकिन अभी भी लागू रहेंगे प्रतिबंध गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में कोरोना की दूसरी लहर सबसे पहले आई थी, जिसके बाद सहीं समय पर किए गए प्रयास और समय रहते लगाए गए लॉकडाउन के चलते पाजीटिविटी रेट चार प्रतिशत तक आ गया है। यहां रिकवरी रेट भी 94 प्रतिशत हो गया है। अगामी खतरे को भांपते हुए प्रशासन अभी अलर्ट मोड पर है। साथ ही किसी भी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/33K6Lxe
via IFTTT