Top Story

टोरंटो में शादी, उज्जैन में रिसेप्शन, दिल्ली और फिलीपींस से कपल को मिला वर्चुअल आशीर्वाद

उज्जैन परिवार ने घर के आखिरी लड़के की शादी के लिए भव्य तैयारी की थी। कोरोना की वजह से इसे बिल्कुल साधारण तरीके से किया गया है। मेहमानों की जगह उज्जैन के सेवाधाम आश्रम रह रहे 700 लोगों को खाना खिलाया गया है। कपल ने शादी टोरंटो में की है और रिसेप्शन उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में हुआ है। वहीं, दूल्हे के माता-पिता ने उसे दिल्ली से आशीर्वाद दिया तो दूल्हन के परिवार वालों ने फिलीपींस से आशीर्वाद दिया है। इस शादी की चर्चा अब खूब हो रही है। दिल्ली के रहने वाले सहर्ष बगाड़िया ने अपनी प्रेमिका जेली नारसीको से टोरंटो में शादी की है। जेली नारसीको फिलीफींस की रहने वाली है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई है। सहर्ष कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा है। कोरोना महामारी की वजह से दोनों शादी के इंडिया नहीं आ पाए है। वहीं, दुल्हन जेली नारसीको भी पेशे से नर्स है। कोविड टीकाकरण में उसकी ड्यूटी लगी है, ऐसे में शादी के लिए आना संभव नहीं था। वर्जुअली जुड़े पैरेंट्स वहीं, सादी के दूल्हे के माता-पिता दिल्ली से वर्चुअली जुड़े थे। साथ दी दादी उज्जैन से जुड़ी हुई थीं। इसके अलावे देश के दूसरे हिस्से से कई रिश्तेदार जुड़े हुए थे। शादी के दुल्हन की तरफ से भी उसके परिवार के लोग फिलीपींस से वर्चुअली ही जुड़े हुए थे। कोरोना से पहले परिवार के लोग सहर्ष की शादी पूरे धूमधाम के साथ करने की तैयारी कर रहे थे। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सहर्ष की दादी जानकी देवी बागड़िया ने कहा कि पहले हम लोग दिल्ली में 700 लोगों के लिए ग्रांड रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे। अब उज्जैन में कोविड प्रोटोकॉल को तोड़े बिना हमने उज्जैन में 700 लोगों को रिसेप्शन दिया है। हमलोग सहर्ष की शादी भव्य तरीके से चाहते थे क्योंकि अब परिवार में अगली कोई शादी दो दशक के बाद ही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण शादी में देर हो रही थी। उसके बाद पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में हमलोगों ने बदलाव किया। उन्होंने कहा कि सहर्ष टोरंटो में काम के साथ पढ़ाई भी कर रहा है। सहर्ष ने परिवार के सामने साधारण शादी का प्रस्ताव रखा, उसके बाद परिवार के लोग तैयार हो गए। सहर्ष के परिवार के लोगों ने बताया कि वह सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुभ मुहूर्त में दोनों ने हिंदू रिति-रिवाज से शादी की है। परिवार के लोगों ने बताया कि दुल्हन नर्स है। वह शादी के बाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है और अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2RUI3Yu
via IFTTT