Top Story

अमरवाड़ा में फिर पहुंची 40 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडरों की खेप

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 40 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर की एक और खेप पहुंची है। साथ ही अमरवाड़ा सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटकाखापा में सेंट्रलाइज्ड आक्सीजन सिस्टम पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ के सहयोग से फिर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बड़े नए 40 ऑक्सीजन सिलिंडर दिए गए हैं। 

जिसमें से 15 ऑक्सीजन सिलिंडर अमरवाड़ा में 10 ऑक्सीजन सिलिंडर सिंगोड़ी में 10 हर्रई में, 5 सिलिंडर बटकाखापा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में दिए गए। इसी के साथ अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों के लिए अपनी विधायक निधि से 43 लाख की राशि स्वीकृत की थी, उसमें खरीदे गए आवश्यक उपकरण तत्काल अमरवाड़ा विधानसभा के सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ द्वारा 40 अतिरिक्त सिलिंडर पहुंचाये जाने से लगा है कि अमरवाड़ा विधानसभा में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

विधायक कमलेश शाह ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अमरवाड़ा विधानसभा को सक्षम बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ और मेरे द्वारा विधानसभा के सभी अधिकारी, कर्मचारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। शासन प्रशासन के सहयोग से हमारे द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि यदि गांव में कोई बीमार होता है तो स्थानीय स्तर पर भी उसे उपचार मिल जाए। 

पिछले कुछ दिनों में देखने में आ रहा है कि कोरोना के कारण ऑक्सीजन का स्तर लगातार नीचे चला जाता है और मरीज को इलाज से पहले ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है और ऐसे में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर हमारे द्वारा कराई जा रही है। इसी क्रम में अमरवाड़ा, हर्रई, सिगोड़ी, बटका खपा में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था कर दी गई है। हर्रई सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में सेंट्रलाईज्ड आक्सीजन सिस्टम पाईप चालू कर दी गई है एवं बटकाखापा में तेजी सेऑक्सीजन सिस्टम का काम चालू है।