जरूरतमंदों को अनाज वितरित किया
छिंदवाड़ा। संस्कृत पुस्तकोन्निा्त सभा द्वारा संचालित खजरी आश्रम और श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने शुक्रवार को खजरी आश्रम और महिला उत्थान आश्रम में जप यज्ञ में शामिल होने वाले सैकड़ों निराश्रित भाई-बहनों को राशन किट भेंट की। जिसमें 2 किग्रा आटा, 1 किग्रा चावल, 1 पाव दाल, 1 पाव तेल और अन्य मसाले पैकेट के साथ आयुर्वेदिक दवाईयां भी थीं।
गत 20 वर्षों से भजन करो , भोजन करो और दक्षिणा पाओ योजना संचालित है। जिसमें गरीब-जरूरतमंदों को एक समय का भोजन तथा 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ईश्वर का नाम जप, भजन-कीर्तन करने के एवज में दिया जाता है।
आश्रम संचालक द्वारा इन सब का विधिवत हाजरी रजिस्टर भी बनाया गया है। इनके आलवा जिले भर में साधकों द्वारा चयनित गरीब जरूरतमंदों को 1008 राशन किट भेंट की। जिसमें 96 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए। बीते 2 मई को भी हजारों लोगों को राशन किट भेंट की गई थी । इस लॉकडाउन में लगभग 2 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस कार्य में शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरूकुल का योगदान सराहनीय रहा।