एसडीएम कार्यालय में वर-वधू ने एक-दूसरे को पहनाई माला, परिणय सूत्र में बंधे
पांढुर्णा। अक्षय तृतीया के त्योहार पर कोरोना संक्रमण का असर नजर आया। अक्षय तृतीय का पर्व विवाह समारोह के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन इस साल कोरोना के चलते कई लोगों ने विवाह आयोजन रद्द किए, जो आयोजन हुए भी वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किए गए। कोरोना संक्रमण के चलते पांढुर्णा में वर-वधू शुक्रवार की सुबह संतोषी माता वार्ड निवासी खन्नाा परिवार के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा की उपस्थिति में एक-दूजे को वर माला पहनाकर विवाह संपन्ना कराया।
वर आकाश का विवाह जाटवा वार्ड के प्रदीप गुलाबराव सहगल की पुत्री किशोरी से हुआ। वैवाहिक जीवन सूत्र में बंधे वर-वधू ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते एक अनोखी मिसाल कायम की। उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़े के सुखमय खुशहाल वैवाहिक जीवन की सुखद शुभकामनाएं दी। एसडीएम मेघा शर्मा ने कहा कि इस दौर में सामाजिक परंपराओं के नाम पर जहां लोग भारी - भरकम राशि खर्च कर विवाह संपन्ना करते हैं, कोरोना महामारी के दौरान सादगीपूर्ण शादी संपन्न करने का आकाश एवं किशोरी ने जो कदम उठाया है वो उनके माता - पिता की सहभागिता के साथ एक साहसिक कदम है। मैं इनकी इस भावना का सम्मान करती हूं। इस दौरान खन्नाा एवं सहगल परिवार द्वारा कोविड केयर सेंटर सिविल अस्पताल को 11 हजार एक रुपये की राशि सहयोग स्वरूप एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा को सौंपी गई। इस अवसर पर एसडीएम मेघा शर्मा , तहसीलदार भरतसिंह बट्टे , नायब सीईओ सुश्री विजयलक्ष्मी मरावी, नपा सीएमओ राजकुमार ईवनती आदि कर्मचारी उपस्थित थे।