कोरोनाकाल में अस्पतालों की लूट:होम्योपैथ के भरोसे चला रहे अस्पताल, एक दिन के इलाज का वसूल रहे 50 हजार रुपए
कोरोना संकट में मरीजों से बिल के नाम पर वसूली कर रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने कोविड मरीजों की शिकायत पर भोपाल के चार अस्पतालों पर छापा मारा। ये अस्पताल मरीजों के बिल में 40% राशि ज्यादा जोड़कर पैसा वसूल रहे थे। मरीजों ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1075 पर की, जिसके बाद तहसीलदार संतोष मुद् गल और नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी की टीमें अस्पताल भेजी गईं।
यहां मरीजों को अस्पताल द्वारा दिए गए बिलों की जब पड़ताल की तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। टीम ने कोलार स्थित रुद्राक्ष मल्टीस्पेशियलिटी, होशंगाबाद रोड स्थित उबंटू अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिख दिया। जबकि कोलार के ही भगवत गौतम अस्पताल और निर्वाण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दस्तावेज जब्त कर लिए गए।
संकट में वसूली... बिल था 1.30 लाख का, बना दिया 2.10 लाख का
रुद्राक्ष अस्पताल, कोलार
जांच में 4 कोविड मरीजों से 40% ज्यादा राशि वसूलने की बात साबित हुई। फिर प्रबंधन ने गलती मानी और मरीजों से माफी मांगी। साथ ही मरीज पीयूष अग्रवाल को 8 हजार, प्रभा पांडे को 12 हजार, एसपी दीक्षित को 24 हजार और एसआर तानपुरे को 12 हजार रुपए वापस दिए।
उबंटू, होशंगाबाद रोड
यहां मोंटू सिन्हा ने शिकायत की थी। उनका बिल 2 लाख 1008 रु. का बना था। जांच हुई तो बिल सिर्फ 1.30 लाख रु. का निकला। बाद में अस्पताल ने मरीज को 71 हजार रु. लौटाए।
भगवत गौतम अस्पताल और निर्वाण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कोलार
इनकी जांच में पाया गया कि ये अस्पताल ऑक्सीजन और कई तरह के टेस्ट कराने के नाम पर मरीजों से अनाप-शनाप पैसा वसूल रहे थे।