Top Story

घर में मची थी चीख पुकार, पुलिस पंचनामा के लिए ले रही थी तस्वीर, पेट में हलचल देख सभी भागे अस्पताल

ग्वालियर कहते है कि जीवन और मौत पर इंसान का कोई बस नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर फांसी लगा ली है। परिवार वालों ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इस दौरान उसके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं थी। घरवालों ने मरा हुआ समझकर उसे जमीन पर लिटा दिया लेकिन जब पुलिस जब शव का फोटो खींच रही थी तो युवक के शरीर में हचलच हुई। उसके बाद पुलिस की टीम ने नब्ज टटोली तो वह जिंदा था। इसके बाद युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना इलाके के आदित्यपुरम की है। यहां रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक राहुल दौहरे अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। झगड़ा होने पर उसकी पत्नी एक दिन पहले मायके चली गई थी। इससे वह नाराज था। बुधवार सुबह उसने साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजन की नजर उस पर पड़ गई। जब तक दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचते, वह फंदे पर लटक चुका था। फंदा काटकर नीचे उतारा परिवार के लोगों ने तत्काल फंदा काटकर उसे उतारा और चेक किया। उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को की गई, जिसके बाद महाराजापुरा थाने में पदस्थ SI सौरभ श्रीवास्तव सुबह की गश्त पर थे। वह 10 मिनट में स्पॉट पर पहुंच गए। जब वह पहुंचे तो राहुल का शव रूम के अंदर बेड पर पड़ा था। बाहर परिजन बिलख रहे थे। SI सौरभ श्रीवास्तव ने राहुल को बेड पर बेजान पड़ा देखा, तो उन्होंने भी उसे मरा समझकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। शव का फोटो खींचने के लिए उन्होंने कैमरा निकाला। उन्हें राहुल का पेट हिलता दिखाई दिया। इस पर उन्होंने नब्ज टटोली, तो वह जिंदा था। उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लगाकर उसे न्यूरोलॉजी में भर्ती कर लिया। अभी वह खतरे से बाहर है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tGaJBG
via IFTTT