Top Story

‘हमारा विधायक लापता है, कोई ढूंढकर ला दो’- सिंधिया के इलाके में कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री के लिए लोगों ने लगाए पोस्टर, सोशल मीडिया में भी वायरल

ग्वालियर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे ग्वालियर के भितरवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव की तलाश में सोशल मीडिया पर पर्चे चस्पां हो गए हैं। मोहना, घाटीगांव व पनिहार के लोगों ने तो यह तक लिख दिया है कि 3 महीने से विधायक गुमशुदा हैं। यदि कोई उनकी खबर देता है तो उसे उचित इनाम दिया जाएगा। विधायक के लापता होने की पोस्ट लगातार वायरल हो रही है। पोस्टर में लिखा है कि जब ये मंत्री थे तो लाल बत्ती का रौब दिखाने के लिए हर समय पनिहार, घाटीगांव व मोहना में दिखाई देते थे, लेकिन पिछले तीन महीने से लापता हैं। भितरवार से विधायक लाखन सिंह पूर्व CM कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में मंत्री थे। सिंधिया के गढ़ में रहते हुए भी पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के करीबी थे। जब मार्च 2020 में कमलनाथ की सरकार को गिराने 22 विधायक व मंत्री बेंगलुरू के एक होटल में जाकर ठहरे थे, तब सरकार की ओर से वहां उन्हें मनाने के लिए जाने वालों में लाखन सिंह यादव फ्रंट पर थे। सोशल मीडिया पर भी लाखन सिंह यादव के बारे में यह पोस्ट वायरल हो रही है। मोहना के बंटी महाना नाम के युवक ने यह पोस्ट किया है जिसका शीर्षक है गुमशुदा की तलाश। इसके साथ लाखन सिंह यादव का फोटो लगा हुआ है। इसे 24 घंटे के अंदर कई लोगों ने लाइक और शेयर किया है। विधायक लाखन सिंह फिलहाल कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। भितरवार के ईटमा गांव में बुरी तरह संक्रमण फैला हुआ है। अभी तक 100 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विधायक वहां एक बार भी नहीं पहुंचे। वह मोहना, घाटीगांव व पनिहार इलाके से भी गायब हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए विधायक सतीश सिकरवार व प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भाग दौड़ करते नजर आ रहे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3f7zhhB
via IFTTT