Top Story

महिलाओं ने फेंके पत्थर...मर्दों ने लाठी-डंडों से पीटा, एमपी में बाजार बंद करवाने पहुंची पुलिस जान बचाकर भागी

सिंगरौली जिले में सब्जी बाजार बंद कराने गई पुलिस प्रशासन की टीम को महिला और बच्चों के समूह ने पथराव कर खदेड़ दिया है। बड़ी संख्या में बाजार में लोग एकत्रित होकर पुलिस की टीम पथराव कर रहे थे। लोगों के हमले के आगे पुलिस की टीम कमजोर पड़ने लगे। उसके बाद जान बचाकर भागनी पड़ी है। पुलिस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हमला करने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। पुलिस छोटी टीम के साथ बाजार बंद कराने पहुंची थी। बाजार में सब्जी बेच रहे लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एसडीएम ऋषि पवार ने मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे नगर निगम की टीम, पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी गई थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हिरवाह बस्ती रिलायंस कन्वेयर बेल्ट के नीचे लॉकडाउन के दौरान कई लोग सब्जी की दुकान संचालित कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। बस्ती में पहुंचकर पुलिस नगर निगम बाजार बंद कराने के लिए निर्देशित किया तो बस्ती के लोग भड़क गए। उसके बाद पुलिस प्रशासन को लोग उल्टा सीधा कहने लगे। सब्जी विक्रेताओं ने पत्थर लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम को दौड़ा दिया। महिलाएं, बच्चे और पुरुष पत्थर लेकर गाड़ियों पर हमला कर रहे थे। पुलिस की टीम मौके की नजाकत को देखते हुए जान बचाकर भागी नहीं तो जन हानि हो सकती थी। सिंगरौली जिले में इससे पहले देवसर इलाके में भी लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tI5TE5
via IFTTT