Top Story

Salute to Corona Warrior: कोविड मरीजों के इलाज के लिए कोरोना पॉजिटिव पत्नी से अलग रह रहे डॉ. पंकज, 10 दिन से बच्चों को गले तक नहीं लगाया

रीवा डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है। कोरोना महामारी के दौरान जब सामान्य लोगों को जान बचाने के लाले पड़ रहे हैं, मध्य प्रदेश के रीवा में एक डॉक्टर अपना दर्द भुलाकर कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों से अलग रहकर डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में दिन-रात लगे हैं। मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. पंकज सिंह गहरवार ने मरीजों का उपचार करने के लिए अपना घर भी छोड़ दिया है। कोविड मरीजों के संपर्क में लगातार बने रहने से डॉ पंकज सिंह की पत्नी की तबियत खराब हो गई और वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसके बाद परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर ने परिवार से दूरियां बना ली हैं। वे पुराने घर में अकेले रहते है जहां परिवार का दूसरा सदस्य नहीं आता है। घर वाले उनके लिए बाहर ही खाना रखकर चले जाते हैं। यदि परिवार के सदस्यों से बात करना आवश्यक होता है तो वे फोन पर ही बात कर लेते है। जब भी वे घर पहुंचते हैं तो बच्चे उनसे मिलने के लिए दौड़े आते हैं, लेकिन कोरोना ने उनके बीच दूरियां बना ली हैं। पिछले कई दिनों से उन्होंने बच्चों को गले से नहीं लगाया है। डॉ गहरवार कोविड के अलावा सामान्य मरीजों का भी उपचार करते हैं। बिना पर्याप्त आराम के लगातार काम करने उनका खुद का स्वास्थ्य भी पूरी तरह ठीक नहीं है। सुबह व शाम को उन्हें बुखार आने लगा है लेकिन अपना दर्द भुलाकर वे पीपीई किट पहनकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड मरीजों का उपचार करने के लिए दस बेड हैं जो भरे हुए हैं। अभी तक तीन मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौ चुके हैं। डॉ गहरवार का कहना है कि संकट की इस घड़ी में मरीजों का इलाज करने के साथ परिवार को भी इस संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी है। मरीजों का इलाज करने की वजह से हमने परिवार से खुद को अलग कर लिया है ताकि हमारी वजह से परिवार के सदस्य संक्रमित न हो। डॉक्टर ने लोगों से भी अपील की है कि सभी इस महामारी से बचने का प्रयास करें और अनावश्यक घरों से निकलकर इसकी चपेट में न आएं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/33wfa7u
via IFTTT