महिला के कत्ल का हुआ खुलासा, आरोपित पति गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। बटकाखापा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक शराब पीने को लेकर मृतका का अपने पति से आए दिन विवाद होता था। विवाद के कारण ही हत्या हुई। पुलिस ने इस मामले में ग्राम भूमका निवासी आरोपित कंशलाल इनवाती (27) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, जिसके मुताबिक चरुढाना गांव के निवासी लूठा उइके ने सूचना दी थी कि 10 मई की शाम से ही उसकी भतीजी गणेशवती पति कंशलाल इनवाती घर से लापता है, जिसके बाद पतासाजी करने पर अगले दिन खेत में महुआ के पेड़ के नीचे उसका शव मिला।
एफएसएल अधिकारी डा. अजीत जौहरी और टीम को बुलाकर शव का पीएम करवाया गया। जिसमें पाया गया कि गले में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। जिसके बाद आरोपित फरार हो गया। जिसके बाद संदेह के आधार पर आरोपित कंशलाल इनवाती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि कंशलाल का विवाह 5 साल पहले हुआ था, दंपती की कोई संतान भी नहीं थी, आए दिन दोनों का विवाद होता था। पति के शराब पीने की आदत से नाराज होकर मृतका अपने मायके चारुढाना आ जाती थी। घटना के दो माह पहले से भी मृतका मायके में रहने लगी थी।
वारदात के समय आरोपित ने फोन लगाकर खेत पर बुलाया। यहां दोनों में फिर से घर जाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपित ने धारदार चाकू से मृतका पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने की नीयत से आरोपित ने शव खेत में महुए के पेड़ के नीचे ही छोड़ दिया और वारदात में प्रयुक्त चाकू व खून से रंगे कपड़ों को छुपा दिया, लेकिन पूछताछ में आरोपित ने वारदात करना कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।