Betul News: जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का आरोप- स्टाफ ने ऑक्सिजन नहीं लगाया

बैतूल मध्य प्रदेश के बैतूल के जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में मंगलवार को जम कर हंगामा हुआ। यहां आमला की रहने वाली कोविड पीड़ित महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने वार्ड में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। परिजनों ने कोविड वार्ड की खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। कई मशीनों को फेंक दिया और एक डॉक्टर पर भी हमले की कोशिश की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के दोनों पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने के बावजूद उन्हें ऑक्सिजन नहीं लगाया गया। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ से बार-बार इसकी गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जैसे ही महिला की मौत की सूचना परिजनों को दी गई, उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वार्ड में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया। खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। इधर, डॉक्टर का कहना है कि महिला को ऑक्सिजन लगाई गई थी, लेकिन पहले ही उसे काफी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को बचाने के उन्होंने पूरे प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने महिला के पुत्रों के खिलाफ शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। बैतूल कोतवाली के टीआई संतोष पन्द्रे का कहना है कि कोविड के इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और उसके बाद उनके दोनों बेटे उत्तेजित हो गए। उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ कोविड वार्ड प्रभारी डॉक्टर रानू वर्मा के साथ हाथापाई भी की।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2R5jS9L
via IFTTT