एमपी में बिजलीकर्मियों को भी सरकार ने माना कोरोना योद्धा, लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे मांग

ग्वालियर कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं में शामिल बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी राज्य सरकार ने कोरोना योद्धा मान लिया है। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ मिल सकेगा। दरअसल, बिजलीकर्मी कोविड काल में हर दिन ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग कोरोना की चपेट में भी आए हैं और संक्रमित भी हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार इसकी मांग कर रहे थे कि हमें भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए। रविवार को उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसकी घोषणा कर दी है। उर्जा मंत्री के इस फैसले का बिजली कर्मियों ने स्वागत किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब कोरोना योद्धा मान लिया है और उन्हें मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ मिल सकेगा। ऊर्जा विभाग के ओएसडी एसके शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने और उन्हें मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है। अभी तक इस योजना में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल थे। ड्यूटी के दौरान अगर किसी कर्मचारी का निधन होता है तो उनके परिवार के लोगों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। पिछले साल से ही एमपी में बिजली विभाग के कर्मचारी को खुद को कोरोना योद्धा के रूप में शामिल करने की मांग कर रहे थे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3o502al
via IFTTT