Top Story

Fear of Coronavirus: 'मेरी तबीयत अब ठीक नहीं होगी'- कोरोना के डर से एसडीएम के रीडर ने लगा ली फांसी

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना काल में भी फांसी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आश्चर्य यह है कि कोरोना संक्रमण का डर भी इसका कारण बन रहा है। ताजा मामले में इंदौर के एसडीएम अंशुल खरे के 55 वर्षीय रीडर बहादुर सिंह केलवा ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पत्नी और बच्चों के नाम सुसाइड नोट लिखा है जिसमें लिखा कि मैं कोरोना के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की ट्रेजर टाउनशिप में रहने वाले एसडीएम के रीडर बहादुर केलवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह बेटे सुमित ने पिता को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान घर से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना से ठीक नहीं हो पाऊंगा। रीडर ने सुसाइड नोट में बेटे गौरव और सुमित को संबोधित करते हुए उन लोगों के नाम लिखे हैं, जिनसे रुपये लेने थे और रजिस्ट्री करवानी थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि उन्हें पिछले साल कोरोना हुआ था। इस बार तो हल्की सर्दी-खांसी हो रही थी और घर पर आराम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हेै।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/33NnxeO
via IFTTT