Top Story

अब तो संभल जाओ, जबलपुर में यमराज भी हो गए कोरोना संक्रमित!

जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। प्रशासन लोगों को अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की समझाइश दे रहा है, लेकिन इसका खास असर नहीं हो रहा। अब तो हालत यह है कि यमराज भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं और उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जिला प्रशासन नाट्य मंचन के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान में शहर के नाट्य कलाकार विभिन्न इलाकों में जाकर नुक्कड़ नाटकों के जरिये कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे हैं। कलाकार अलग-अलग किरदारों का वेश धर कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की कर रहे हैं। नाट्य मंचन में यमराज का किरदार निभाने वाले कलाकार कमलेश को भी कोरोना हो गया है। कोरोना संक्रमण की जांच में कमलेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। घर पर आईसोलेट होने के बाद भी कमलेश लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3eKTv1A
via IFTTT