Good Effects of Coronavirus: कोरोना की गर्मी से पिघल गई रिश्तों पर जमी बर्फ, तलाक के लिए आवेदन दे चुके जोड़े साथ रहने को तैयार

भोपाल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से चारों ओर अव्यवस्था फैली है। मरीज इलाज के लिए तो तरस ही रहे हैं, वे अपनों के साथ के लिए भी व्याकुल हैं। आइसोलेशन के एकांत की निराशा हालांकि रिश्तों में नई आशा का संचार भी कर रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें अलग हो चुके जोड़े कोरोना से प्रभावित होने के बाद दोबारा साथ रहने को तैयार हो रहे हैं। करीब पांच साल पहले शादी के कुछ महीनों बाद ही एक दंपति के बीच विवाद इतने बढ़ गए कि साथ रहना असंभव हो गया। रोज के लड़ाई-झगड़ों से तंग आकर पति-पत्नी ने अलग रहने का फैसला कर लिया। पत्नी मायके चली गई और पति ने तलाक के लिए आवेदन दे दिया। इसके बाद कोरोना वायरस आया और उनका 4 साल का बेटा इसकी चपेट में आ गया। पत्नी ने फोन कर पति को बेटे की गंभीर हालत के बारे में बताया तो रहा नहीं गया। पति सारे काम छोड़कर ससुराल पहुंचा और घर में आइसोलेशन में रह रहे बेटे की तीमारदारी में लग गया। दोनों की कोशिशों से बेटे को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल गई। पति-पत्नी को यह अहसास भी हुआ कि दोनों को एक-दूसरे की कितनी जरूरत है। दोनों ने बात की और अब फिर से साथ रहने को तैयार हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली लड़की और बड़े पद पर काम करने वाले लड़के की शादी तीन साल पहले हुई तो रिश्तेदारों ने उन्हें ड्रीम कपल बताया। लेकिन कुछ दिन बाद यही रिश्तेदार उनके रिश्तों के बीच दीवार बन गए। लड़की के मायके वालों के हस्तक्षेप से परेशान पति ने उससे अलग रहने का फैसला कर लिया। पत्नी नौकरी करती थी, इसलिए बेटा भी पति के ही साथ रहा। कोरोना काल में पत्नी की नौकरी चली गई तो मायके वालों ने टरका दिया। तब पत्नी को अपने पति की याद आई। उसने फोन कर बेटे का हाल पूछा रिश्तों में फिर से गर्माहट आई। पति ने कहा कि वो चिंता न करे, वह पैसे भेज देगा। पत्नी को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। वह अब ससुराल लौट आई है और उजड़ा हुआ परिवार दोबारा बसने लगा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tvslzO
via IFTTT