Top Story

वैक्सीनेशन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में एमपी का नाम दर्ज, बुधवार को भी 11 लाख लोगों को लगा टीका

भोपाल 21 जून एमपी में रेकॉर्ड वैक्सीनेशन (MP Record Vaccination News) किया गया है। करीब 17 लाख लोगों को एक दिन में टीका लगा था। इस आंकड़े पर सवाल उठ रहे थे, उसके बाद सरकार ने सफाई दी थी। वहीं, लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स (World Book Of Records) ने इसे अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड माना है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान () को एक पत्र भेजा गया है। वहीं, बुधवार को भी एमपी में रेकॉर्ड वैक्सीन लगाई गई है। दरअसल, वैक्सीन महाअभियान के आंकड़े को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया था। कांग्रेस ने कहा था कि पूर्व में वैक्सीनेशन की गति को धीमी कर सोमवार को उन आंकड़ों को अपडेट किया गया है। इसके बाद सरकार ने सफाई दी कि कांग्रेस को लोगों को जानकारी नहीं है। उन्हें पता हो कि एमपी रविवार और मंगलवार को कोरोना का टीका नहीं लगता है। पोर्टल पर जो आंकड़े हैं, वह प्राइवेट अस्पताल के हैं। उस दिन प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगती है। वहीं, बुधवार को एमपी ने फिर से रेकॉर्ड बनाया है। बुधवार को एमपी में फिर से 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इंदौर एक बार फिर से टॉप पर रहा है, इंदौर में 1.61 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जबकि राजधानी भोपाल में 72 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि एमपी वैक्सीनेशन इसी रफ्तार से जारी रहेगा। एमपी में करीब 27.66 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। सीएम शिवराज ने कहा कि अगर वैक्सीन की उपलब्धता रही तो प्रदेश में अक्टूबर तक वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि प्रदेश में टीके की कोई कमी नहीं है। केंद्र की तरफ से पर्याप्त मात्रा में लोगों के लिए टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है। बुधवार को एमपी में 11 लाख 33 हजार 209 लोगों को टीका लगा है। गौरतलब है कि यूपी टीकाकरण के मामले में बुधवार को दूसरे नंबर पर रही है। वहां 7 लाख 70 हजार 907 लोगों को टीका लगा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zSudqO
via IFTTT