ज्योतिरादित्य सिंधिया के हारे हुए 'वफादारों' का बढ़ रहा इंतजार, 22 जून को फिर एमपी आ रहे 'महाराज'

भोपाल () के उन समर्थकों को अभी तक कोई काम नहीं मिला है, जिन्होंने उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इंतजार की घड़ी लंबी होती रही है। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने इन्हें अभी तक एडजस्ट नहीं किया है। ये सभी लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादारों में इनकी गिनती होती है। इनमें पूर्व मंत्री इमरती (Former Minister Imarti Devi) देवी, गिर्राज दंडोतिया और एंदल सिंह कंषाना हैं। सभी लोग हार के बाद बोर्ड और निगम अध्यक्ष पद की चाहत में बैठे हैं। सिंधिया के कुछ लोगों को आठ जून को गठित प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी गई है। कार्यसमिति की गठन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल भी पहुंचे थे। 22 जून को सिंधिया फिर से एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री पद के दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल दौरे पर आ रहे सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ अपने लोगों को एडजस्ट करने के लिए बात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सिंधिया के सर्मथकों को पुनर्वास पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है। 22 जून को एमपी दौरे पर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में तीन दिनों तक रहेंगे। इस दौरान वह गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सिरोंज और भोपाल में रहेंगे। वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पहली मीटिंग 24 जून को भोपाल में हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका शुभारंभ करेंगे। विष्णुदत्त शर्मा के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार एमपी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है। यह मीटिंग कोरोना की वजह से वर्चुअल होगी। सूत्र बता रहे हैं कि सिंधिया के लोगों को पुर्नवास के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। बताया जाता है कि पिछली बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी नेताओं ने अपने समर्थकों को एडजस्ट करने को लेकर बात की थी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iV3CUi
via IFTTT