Top Story

ब्लॉगः चीन को रोकने के लिए भारत को चाहिए रूस और अमेरिका दोनों का साथ

रूस और अमेरिका के रिश्ते ऐसे नहीं हैं कि इनके राष्ट्रपति साथ बैठ कर खाना खाएं, लेकिन 16 जून को जिनीवा में राष्ट्रपति बाइडन और राष्ट्रपति पूतिन के बीच हुई चार घंटे की दो टूक बातचीत के बाद दोनों के बीच विश्वास का दायरा जरूर बढ़ा है। इसे और गहराई देने के लिए दोनों राष्ट्रपतियों ने सैन्य संघर्ष और परमाणु युद्ध का जोखिम घटाने के साथ परस्पर साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकीकृत द्विपक्षीय सामरिक स्थिरता वार्ता शुरू करने पर सहमति दी है। दोनों नेताओं ने माना है कि परमाणु युद्ध कभी भी जीता नहीं जा सकता।

from https://ift.tt/3qkVIVF https://ift.tt/2EvLuLS