Top Story

‘मुझे सियासत में रुचि नहीं’, मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर सिंधिया ने दिया जवाब

शिवपुरी बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधियी ने कहा है कि वे जब कांग्रेस में थे, तब भी बीजेपी नेता उनकी मदद करते थे। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तब भी उनकी मदद करते थे, जब वे विपक्ष में थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछा गया सवाल हालांकि वे टाल गए। सिंधिया ने शिवपुरी में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि वे जब कांग्रेस में थे, तब भी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों में उनका साथ देते थे। अब जब वे बीजेपी में आ गए हैं, तब सभी पार्टी नेता उनका सहयोग कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि सियासत में उनकी दिलचस्पी नहीं है। वे संघर्ष को जीवन का अर्थ मानते हैं और उसी रास्ते पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले भी 17 साल तक शिवपुरी की जनता के सेवक रहे हैं, अब भी हैं और आगे भी रहेंगे। सिंधिया ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस को अपना नाम बदल लेना चाहिए। ग्वालियर का नाम बदलने की कांग्रेस की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए कांग्रेस को अपना नाम बदलना होगा। सिंधिया ने यही बात एक दिन पहले ग्वालियर में भी कही थी। उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस नामदारों की पार्टी है और बीजेपी कामदारों की। इससे पहले उन्होंने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और नर्सों से भी बातचीत की। नर्सों से पूछा कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है या नहीं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vR24xf
via IFTTT