Top Story

MP News: जुलाई में खुलेंगे कॉलेज, कोचिंग और सिनेमा हॉल! वैक्सीनेशन की महा कामयाबी के बाद सीएम शिवराज ने जगाई उम्मीद

भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कंट्रोल के साथ कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की संभावना बन रही है। प्रदेश में एक ओर तो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, वहीं वैक्सीनेशन अभियान में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इससे उत्साहित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि सरकार कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की संभावना पर विचार कर सकती है। सीएम ने हालांकि यह भी कहा है कि ऐसी कोई संभावना तभी बन सकती है जबकि वायरस पर कंट्रोल के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार तेज बनी रहे। सोमवार को टीकाकरण महा अभियान के पहले दिन एमपी में 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। पूरे देश में एमपी इस मामले में पहले नंबर पर रहा। इस पर खुशी जताते हुए शिवराज ने सोमवार को कहा कि कॉलेज, कोचिंग संस्थान और थिएटर को खोलने पर सरकार विचार कर सकती है। सीएम ने स्कूलों को खोले जाने के बारे में कुछ नहीं कहा। प्रदेश में अब तक वैक्सीन के 1.66 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए चुके हैं। 1.45 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहला डोज दी गई है जबकि 21 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। टीकाकरण महा अभियान 3 जून तक चलेगा। सरकार को उम्मीद है कि 12 दिनों में 55 लाख लोगों को पहला डोज लग जाएगा। इस लिहाज से जून की शुरुआत तक प्रदेश मे 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 40% लोगों को वैक्सीन लग चुकी होगी। इससे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसी संभावना को ध्यान में रखकर ऊंची कक्षाओं वाले शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल को खोलने की चर्चा की है। स्कूलों को खोलने पर सीएम ने कुछ नहीं कहा। इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला तो यह कि 18 साल से म उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन की सुरक्षा मौजूद नहीं है। दूसरा बड़ा कारण वह आशंका है जिसमें बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इसे देखते हुए यह उम्मीद कम ही है कि स्कूलों को खोलने में सरकार कोई जल्दबाजी दिखाए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3qkL5lR
via IFTTT