Top Story

मीटिंग से पहले ही महबूबा के 'पाक प्रेम' पर कश्मीर में उबाल, जेल भेजने की मांग

जम्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली कश्मीर की सर्वदलीय बैठक से पहले पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का विरोध हो रहा है। पीडीपी चीफ के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथ में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुफ्ती का एक पोस्टर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पोस्टर में महबूबा की तस्वीर के आगे जेल की सलाखें एडिट कर लगाई गई हैं। इसमें लिखा है- पाकिस्तान समर्थकों की जगह है जेल। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'यह प्रदर्शन मुफ्ती के उस बयान के विरुद्ध है जो उन्होंने गुपकार बैठक के बाद दिया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर के मुद्दे में पाकिस्तान भी पक्षकार है। उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए।' कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से बात करने की वकालत सर्वदलीय बैठक को लेकर मुफ्ती ने गुपकार गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक के बाद कश्मीर मामले में पाकिस्तान से बात करने की वकालत की थी। उनके इसी बयान का विरोध हो रहा है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का हिस्सा बनने के लिए पीडीपी प्रमुख बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा था कि वह पीएम के साथ खुले मन से बात करने आई हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बैठक 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के बाद वहां के राजनीतिक दलों के साथ केंद्र सरकार की यह पहली मीटिंग है। जाहिर है सभी की निगाहें इस बैठक पर हैं। प्रधानमंत्री आवास में दोपहर करीब 3 बजे से होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के भविष्य का रोडमैप तैयार करने पर गहन विचार-विमर्श होने की पूरी संभावना है। बैठक में ये होंगे शामिल इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, नैशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, JKAP से अल्ताफ बुखारी, JKPC के सज्जाद लोन वगैरह शामिल होंगे।


from https://ift.tt/2TXtiFl https://ift.tt/2EvLuLS