Top Story

Fear of Corona Vaccine: मौत के डर से ऑटो ड्राइवर ने नहीं लगवाई वैक्सीन, समझाने का भी नहीं हुआ असर

शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। शुक्रवार को शिवपुरी के ऑटो चालकों को वैक्सीन लगाने का कार्य कि या जा रहा था तो एक ऑटो चालक ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग का अमला ऑटो ड्राइवर को समझाता रहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन वह नहीं माना। उसे डर था कि वैक्सीन लगवाने से उसकी मौत हो जाएगी। ऑटो ड्राइवर कह रहा था कि उसे वैक्सीन लग गई तो वह मर जाएगा। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति की वैक्सीन लगवाने के बाद मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ऑटो ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकरे भी उसको समझाने के लिए आगे आए, लेकिन उसने वैक्सीन नहीं लगवाई। वह यही कहता रहा कि वैक्सीन लेने के बाद वह जिंदा नहीं बचेगा। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी उसे अपना उदाहरण देकर भी समझाते रहे, लेकिन वह मानने को राजी नहीं हुआ। इस समय जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत धारणाओं के चलते लोग टीकाकरण नहीं करा रहे हैं। केवल शिवपुरी ही नहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह की कमी दिख रही है। कई जगहों पर वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ मारपीट भी की गई है। प्रशासन इससे निपटने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहा है, लेकिन इनका खास असर पड़ता नहीं दिख रहा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ppG0Ih
via IFTTT