Top Story

Jabalpur News: दलित युवक को अब भी मिल रही जान की धमकियां, प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने पर दबंगों ने चप्पलों की माला पहना कर घुमाया था गांव में

जबलपुर एमपी के जबलपुर में दलित युवक के साथ दबंगों के अमानवीय व्यवहार के बाद भले ही क़ानून ने आरोपियों को जेल में डाल दिया हो लेकिन पीड़ित को अभी भी धमकाया जा रहा है। दबंगो द्वारा पीड़ित को रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। यही नहीं, इस घटना के बाद पीड़ित के अपने समाज ने उसका हुक्का पानी भी बंद करने का निर्णय लिया है। ताज्जुब यह है कि स्थानीय पुलिस को इसकी खबर तक नहीं है। NBT द्वारा जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो चरगांवा थाना प्रभारी ने पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। जबलपुर से 60 किलोमीटर दूर चरगंवा के दामन खमरिया इलाके में 22 मई को गांव के दबंगों ने दो दलित युवकों के सिर के बाल काट दिए और उनके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया था। हालांकि इस घटना के बाद चार दबंग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी भी पीड़ितों को दबंगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। आरोपी पीड़ित युवकों पर FIR वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को एनबीटी के रिपोर्टर ने गांव पहुंच कर पीड़ित युवक से हाल जाना तो उसने बताया कि FIR वापस न लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस घटना के बाद पीड़ितों के अपने समाज के लोगों ने भी उनका सामजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पीड़ितों का परिवार घटना के बाद से डरा और सहमा हुआ है। उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। इधर पुलिस प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गांव में हालात सामान्य होने का दावा कर रहा है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। गांव में पीड़ित परिवार अब भी हर पल डर के साये में जी रहा है। एनबीटी ने जब पीड़ित परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में पुलिस को बताया तो उसने अनभिज्ञता जताई। हालांकि, पुलिस ने पीड़ितों को सुरक्षा देने की बात भी कही है। 22 मई को हुई इस घटना में दबंगों ने दलित युवक और उसके दोस्त के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं। पीड़ित युवक ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया था। इससे नाराज दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। पहले युवक और उसके दोस्त के बाल काट दिए, उसके बाद जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था। दबंगों ने इस घटना का बाकायदा वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3g9Jz15
via IFTTT