Top Story

थाने में NSUI के नेताओं की 'गुंडई', पूर्व कार्यकर्ता को लात-घूसों से पीटा, पुलिस ने बचाया

जबलपुर शहर के सिविल लाइन थाना परिसर में एनएसयूआई के नेताओं की गुंडई का वीडियो सामने आया है। वसूली का आरोप लगाकर एनएसयूआई जबलपुर जिलाध्यक्ष एक पूर्व कार्यकर्ता को पीट रहा है। वह लात-घूंसों से पूर्व कार्यकर्ता की पिटाई कर रहा है। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज कर रहा है। इस बीच पुलिस के लोग आकर बचाव करते हैं। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई की जिला अध्यक्ष विजय रजक, देवेंद्र काछी और शुभांशु कनोजिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जाता है कि सोमवार को अंशुल सिंह राजपूत भारतीय युवा कांग्रेस के शुभम बोहित के साथ सिविल लाइन थाने में एक ज्ञापन देने आये थे। ज्ञापन देने के बाद थाना परिसर में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विजय रजक अपने साथी देवेंद्र काछी और शुभांशु कनौजिया के साथ आया। इस दौरान विजय रजक, अंशुल से जिला महासचिव के पद से पूर्व में ही निष्काषित कर दिए जाने की बात करने लगे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की तत्परता से पीड़ित अंशुल को बचाया गया और उसे सुरक्षित थाने में ले गए। अंशुल सिंह राजपूत ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में भी दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विजय रजक और उसके साथियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इधर एनएसयूआई नेता का कहना है कि अंशुल राजपूत को 2019 में एनएसयूआई के महासचिव पद से हटा दिया गया था लेकिन को अभी भी शासकीय ऑफिस में जाकर ज्ञापन देकर अधिकारियों पर दबाव बनाता था। एनएसयूआई को इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3cpJCVG
via IFTTT