Top Story

गर्लफ्रेंड के पिता ने चार करोड़ में बेची जमीन, नाबालिग बायफ्रेंड ने वीडियो दिखाकर उनमें से ऐंठ लिए 16 लाख रुपये

इंदौर एमपी के इंदौर (Indore Crime Latest News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर 16 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब लड़की एक लाख रुपये की चोरी करते पकड़ी गई। पकड़े जाने के बाद लड़की ने अपने पिता को पूरी कहानी बताई। सच्चाई सामने आने के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला इंदौर के पास बड़गोंदा थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव का है। यहां रहने वाले 17 साल के लड़के का पड़ोस में रहने वाली 16 साल की लड़की से अफेयर था। इस दौरान आरोपी ने लड़की की अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोपी को पता चला कि लड़की के पिता ने चार करोड़ रुपये की जमीन बेची है तो वह अपनी गर्लफ्रेंड को अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने पीड़िता से धीरे-धीरे आरोपी ने 16 लाख रुपये ले लिए। पीड़िता की शिकायत पर नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीडित लड़की ने बताया की आरोपी ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। इस बाद उसने मुझसे धीरे-धीरे करके 16 लाख रूपये ऐंठ लिए। लड़की ने बताया कि वह प्रेमी की ओर से बार-बार रुपए मांगे जाने से परेशान हो गई थी। हाल ही में उसने मुझसे एक लाख रूपये मांगे। मैं अलमारी से रुपए चुराने लगी तो पिता ने देख लिया। इसके बाद मैंने पिता को पूरी बात बताई।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/36ZMhSL
via IFTTT