शहडोल में जहरीली गोह ने काटा, पिता समेत दो मासूमों की मौत
शहडोल एमपी के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक परिवार के तीन लोगों की मौत गोह के काटने (Iguanas Bitten Father And Child) से हो गई है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठी ताल गांव में यह घटना घटी है। थाना से गांव 12 किलोमीटर दूर जंगल के बीच है। सभी के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। थाना प्रभारी जैतपुर सुदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लाला पलिया अपने 5 साल के पुत्र संजय उर्फ शिवम और 3 साल की पुत्री शशि के साथ घर में जमीन पर सो रहा था। तभी रात को लाला पलिया को जहरीली गोह ने काट लिया। गोह के काटने से उसकी नींद खुली। तब उसने देखा कि गोह ने उसे काट लिया है। लाला को इस बात की खबर ना थी कि उसके दोनों मासूम को भी उस जहरीली गोह ने काट लिया है। लाला ने पत्नी सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने लाला को जैतपुर अस्पताल मे भर्ती कराया था, जहां रविवार को लाला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, संजय उर्फ शिवम उम्र 5 साल और शशि 3 वर्ष भी जब सुबह नहीं उठे तो देखा कि दोनों मृत पड़े है। घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने तीनों शवो के पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Wm79Sf
via IFTTT