Top Story

मेघालय में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, असम से लेकर उत्तर बंगाल तक हिली धरती

शिलॉन्ग/गुवाहाटी पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर असम, उत्तर बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश तक रहा। नैशनल सेंटर ऑफ सिस्मॉलजी के अनुसार, सुबह पौने 8 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र मेघालय से 71 किमी उत्तर की ओर तुरा में स्थित था। इसके अलावा दार्जिलिंग और कूचबिहार समेत उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप आया। वहीं असम के सोनितपुर में हल्के झटके आए जबकि अपर असम में कोई हलचल नहीं हुई।


from https://ift.tt/3hExsKl https://ift.tt/2EvLuLS