ब्लॉगः समस्या है कि नेता और ब्यूरोक्रेट्स बासी आइडिया की गलियों में चक्कर काटते रहते हैं
इकॉनमिक पॉलिसी क्यों निहायत खराब बन जाती है, इसकी बहुत साफ वजह है। नेताओं की आम सहमति से नीतियां बनाई जाएंगी, तो उनके लचर होने का जोखिम बना रहेगा। इस तरीके से अगर हवाई जहाज बनाया जाए तो उसके डैने ऊपर की ओर उठे होंगे क्योंकि अधिकतर लोगों की नजर में वही ठीक होगा। उसकी नोज बाईं ओर मुड़ी होगी क्योंकि ज्यादातर लोग वही चाहते होंगे। ऐसे में तो वह विमान उड़ने से रहा।
from https://ift.tt/3eCQX5n https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3eCQX5n https://ift.tt/2EvLuLS