Top Story

कटनी में चंद घंटे की बारिश में ढहा ओवरब्रिज का एक हिस्सा, एक साल के अंदर दूसरी घटना

कटनी मध्य प्रदेश के के ऊपर करोड़ों की लागत से बने ओवरब्रिज का एक हिस्सा चंद घंटे की बारिश में ढह गया। ओवर ब्रिज में एक तरफ की दीवार में लगे सीमेंट के ब्लॉक और मिट्टी का मलबा सड़क पर बिखर गया। इसके बाद कलेक्टर, विधायक सहित एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवागमन को बंद कराया। एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब इस ब्रिज की दीवार ढही है। बुधवार की रात चंद घंटे की बारिश में अचानक लमतरा ओवरब्रिज की दीवार ढह गई और पूरा मलबा सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने पर मौके पर कुठला पुलिस बल व एडिशनल एमपी पहुचे और सड़क पर हो रहे आवागमन को रोक दिया। इसके बाद जिला प्रशासन और मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने भी मौके का मुआयना किया। विधायक संदीप जायसवाल ने ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी पर एफआईआर करा पैसों की वसूली करने की मांग कलेक्टर से की है। ओवरब्रिज की दीवार ढहने की यह घटना पहली बार नहीं है। इससे पहले अगस्त 2020 में दूसरे तरफ की दीवार ढही थी। उसके मरम्मत का काम जैसे ही पूरा हुआ तो दूसरे तरफ की दीवार ढह गई। ब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही सामने आने के बाद निर्माण और मेंटेनेंस का काम एनएचएआई को दे दिया गया है। घटना के तुरंत कुठला पुलिस ने जबलपुर और दमोह से उमरिया और शहडोल की ओर आने जाने वाले भारी वाहन पर रोक लगा दी गई है> इस घटना के बाद से इसका सीधा असर सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर और उमरिया की ओर से आने और जाने वाले वाहनों के आवागमन पर पड़ रहा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BHWzFt
via IFTTT