Top Story

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- जासूसी हुई है तो जांच एजेंसियों से फोन की जांच करवा लें कांग्रेस नेता

नई दिल्ली केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनका फोन टैप किया गया है तो उन्हें इसे (फोन) जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अवैध तरीके से किसी का भी फोन टैप नहीं किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजद्रोह का आरोप लगाया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। राहुल को बीजेपी का जवाब राहुल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता के द्वारा लगातार दो बार खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस किसी न किसी बहाने संसद की कार्यवाही को बाधित करना चाहती है। राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को अपना फोन जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश का विकास बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए कोई ना कोई बहाना बनाकर वह संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है। राहुल ने कहा- यह राजद्रोह है वहीं, राहुल गांधी ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके भारत के कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने को 'राजद्रोह' करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए। संसद सत्र से पहले विस्फोटध्यान रहे कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले की खबरें सामने आने लगीं। दावा किया जा रहा है कि भारत में कई नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि के फोन हैकिंग से जासूसी की गई है। हैरत की बात यह है कि ऐसे लोगों की लिस्ट में विरोधी गुट ही नहीं, बल्कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम शामिल हैं।


from https://ift.tt/3y1BXFQ https://ift.tt/2EvLuLS