Top Story

चीख-चीखकर कह रहे परिजन, 'ऑक्सिजन की कमी से हुईं मौतें', शहडोल पहुंचे मंत्री ने सिरे से नकारा

शहडोल एमपी के शहडोल जिले में परिजन चीख-चीखकर (Shahdol Family Shouting) कह रहे हैं कि हमारे लोगों की मौत ऑक्सिजन की कमी (Deaths Due To Lack Of Oxygen) से हुई है। वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल शहडोल में ही इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री बनने के बाद रामखेलावन पटेल पहली बार शहडोल पहुंचे हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत के बारे में पूछा गया तो मंत्री ने सिरे से ही इस बात को नकार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है। उनका कहना है कि रेल एवं हवाई जहाज से ऑक्सीजन सभी जगह पहुंचाई गई है। वहीं, उनसे शहडोल मेडिकल कॉलेज में 18 अप्रैल की सुबह 16 कोरोना संक्रिमत मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नया-नया शहडोल जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं, यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में 18 अप्रैल 2021 की सुबह शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। नवभारत टाइम्स.कॉम ने तब इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। हाल में ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा है कि देश में ऑक्सिजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने मंत्री के बयान पर फिर से दोहराया है कि हमने अपनों को कोरोना की वजह से ही खोया है। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल इस पूरे मामले से अपने आप को बचाते हुए नजर आए हैं। यह कह कर बात डाल दी कि मैं अभी नया-नया इस जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं। यह घटना मेरे संज्ञान में नहीं है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zwYESH
via IFTTT