सागर में लोकायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, नौकरी के लिए ले रहा था पैसे
सागर महिला बाल विकास विभाग () के आंगनबाड़ी केंद्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति को लेकर रिश्वत मांगना परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को महंगा पड़ गया है। महिला के पति ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद सोमवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने राहतगढ़ स्थित परियोजना कार्यालय से अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में डीएसपी राजेश कड़े, निरीक्षक अनुराग वर्मा, ट्रैपकर्ता निरीक्षक केपीएस वेन सहित 10 की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान आवेदक ने रिश्वत की रकम दी तो उसे अधिकारी ने टेबल पर रखवा लिया। जैसे ही रकम रखी गई, तभी लोकायुक्त टीम ने धावा बोल दिया। इसके बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अनुराग दुबे की हवाइयां उड़ गईं। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक हरिराम पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पीपरा से उसकी पत्नी की आंगनबाड़ी केंद्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की गयी थी। वेरिफिकेशन के बाद आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिले के किसी सरकारी कार्यालय में लंबे समय बाद इतनी बड़ी रकम रिश्वत के रूप में लेते हुए ट्रैप किये जाने का मामला सामने आया है। हाल के दिनों में एमपी में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। उसके बाद भी भ्रष्ट अधिकारियों मे इसका कोई खौफ नहीं है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2USkMrR
via IFTTT