शक ने बिगाड़े रिश्ते, पति ने पत्नी पर लगाया चौथी मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर जान से मारने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। युवक और उसके परिजनों का कहना है कि पत्नी ने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे चौधी मंजिल से नीचे गिरा दिया। हालांकि, युवक ने शुरुआत में कहा था कि वह पैर फिसलने से नीचे गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी पर रहने वाले हिमांशु चौहान नामक युवक को घायल अवस्था मे एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवक चौथी मंजिल से गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे 108 की मदद से एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल युवक हिमांशु रतलाम में नौकरी करता है लेकिन उसे अपनी पत्नी पर शक था। वह इंदौर में अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अन्य दो युवकों के साथ कमरे में थी। हिमांशु ने इस बात का विरोध किया तो पत्नी और दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया। युवक को घायल अवस्था में बिल्डिंग के रहवासियों द्वारा 108 की मदद से एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर मामले में पुलिस का कहना है कि हिमांशु बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पहले उसने कहा कि वह पैर फिसलने से गिर गया था। वहीं, परिजनों ने पत्नी और अन्य युवक के द्वारा मारपीट कर बिल्डिंग से नीचे फेकने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ByIPwu
via IFTTT